saraikela

Apr 25 2024, 20:34

पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु उपायुक्त को प्राचार्य ने लिखा पत्र

सरायकेला : झारखंड प्रदेश में हीट वेव में वृद्धि के साथ जलसंकट भी गहराता जा रहा है। सिंहभूम कॉलेज चांडिल में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है।

 इस महाविद्यालय में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज के लगभग छह हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। 

विद्यार्थियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर एक डीप बोरिंग सह जलमीनार निर्माण का आग्रह किया। 

पत्र का प्रतिलिपि कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, ईचागढ़ विधानसभा के विधायक व चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया गया है।

 मालुम हो कि 24 अप्रैल को उत्कल मेल समाचार पत्र में इस समस्या के संबंध प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया था। 25 अप्रैल सुबह तक महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समाजसेवी सह आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा प्रदत्त जलमीनार को दुरस्त किया गया। विद्यार्थियों के अनुसार कुछ हद तक पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी। प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने कहा कि विद्यार्थियों के समस्या समाधान के लिए कॉलेज प्रबंधन सदैव तत्पर है।

saraikela

Apr 25 2024, 20:22

मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया...


सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरायकेला प्रखंड के हैँसा गाँव एवं पारुलपोसी गाँव में तथा चांडिल प्रखंड के भादूडीह पंचायत में क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

 इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। 

यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

saraikela

Apr 25 2024, 19:03

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत में, तेलाइडीह पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

 साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

saraikela

Apr 25 2024, 16:18

हैदराबाद की कंपनी जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा ट्रॉमा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया।


सरायकेला : हैदराबाद की कंपनी जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा ट्रॉमा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण एशिया भवन में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि को दी गई

 इसकी जानकारी देते हुए यंग इंडियन संस्था की हेड श्रुति सिंह ने बताया कि 17 राज्यों में जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के द्वारा इमरजेंसी सेवा दी जा रही है.जीवीके के डॉ० पंकज और आकाश कुमार के द्वारा हेल्थ का प्रति जागरूक किया गया। 

 प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न रोगों के लिए । जानकारी जेसे अटैक की प्राथमिक उपचार बताई गई, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रैक्टिकल कर भी सावधानियां बताई गई। प्रशिक्षण में करीब 100 प्रतिनिधि मौजूद रहे। आज कंपनी के प्रतिनिधियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। इसका आयोजन यंग इंडियन संस्था ने किया था ।

saraikela

Apr 25 2024, 14:51

साकची थाना क्षेत्र के जलेबी लाईन सड़क मार्ग पर एक बाईक शॉर्ट सर्किट से धू- धू कर जलने लगी


जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के जलेबी लाईन सड़क मार्ग पर एक बाईक शॉर्ट सर्किट से धू- धू कर जलने लगी। 

वहीं बाईक मे अचानक आग लगने से बाईक चालक और राहगीर बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा टल गया, सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुँची।

saraikela

Apr 25 2024, 14:50

टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जू के रूप मे होगा परिवर्तित


जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जू के रूप मे देखने कों मिलेगा।

इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चूका है साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चूका है, कार्य पूर्ण होने पर टाटा जू मे कई नये जानवर भी देखने कों मिलेंगे।

 टाटा जू के निदेशक नईम अख्तर ने मास्टर प्लान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जू मे बड़े जानवर जिसमे लायन, टाइगर, तेंदुआ, घड़ियाल के बाड़े कों नया बनाया जा रहा है जिनमे उनके जरुरत के तमाम संसाधन मौजूद होंगे।

साथ ही जू मे नये जानवर भी लाये जाएंगे, वही जु मे पहूंचने वाले सैलानियों के मनोरंजन कों ध्यान मे रखते हुए कई नये निर्माण भी किये जा रहे है जो आगामी कुछ ही महीनों मे बनकर तैयार हो जाएंगे, निदेशक नईम अख्तर ने बताया कि टाटा जु कों देश कों देश के नंबर वन जु बनाने कि दिशा मे कार्य किया जा रहा है।

saraikela

Apr 25 2024, 13:19

सरायकेला:तिरूलडीह पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सरायकेला : सरायकेला जिला के तिरूलडीह पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति अपने राशन की दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर बेचता था, पुलिस ने उसके दुकान से 42 बोतल बीयर भी बरामद किया है. इस संबंध में तिरुलडीह थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. राशन की दुकान से वह अनाधिकृत रूप से अंग्रेजी शराब बेचने का काम कर रहा था। गुप्त सूचना मिलने के बाद छापामारी के दौरान बीयर बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। 

दो अलग-अलग ब्रांड के मिले बीयर 

पुलिस के अनुसार तिरुलडीह थाना क्षेत्र के मानकीडीह के रहने वाले शिवराम गोप अपने राशन की दुकान से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने का काम करते थे। इस संबंध में गुप्त सूचना मिलने के बाद तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चंद्र महतो ने गुरुवार के दिन सुबह पुलिस बल द्वारा राशन दुकान में छापामारी किया । 

छापामारी के दौरान पुलिस के जवानों ने राशन की दुकान से दो अलग-अलग ब्रांड के 42 बोतल बीयर बरामद किया गया। इसके बाद दुकानदार शिवराम गोप को विधिवत गिरफ्तार कर थाना ले गई। आवश्यक जानकारी लेने के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

saraikela

Apr 24 2024, 19:26

सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से कुकडु प्रखंड के चौरा पंचायत, इचाडीह पंचायत में लोक कला मंच के द्वारा सरायकेला प्रखंड के मुंडाताड पंचायत, मोहितपुर पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया।

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

saraikela

Apr 24 2024, 19:24

सरायकेला : स्वीप कर्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 01 में आम लोगो को मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति जागरूक किया गया ।

इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो।

यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

saraikela

Apr 24 2024, 19:23

सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज सरायकेला प्रखंड के कमलपुर पंचायत मुंडातांड पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।